अप्रेंटिस के नियमों में हुआ बदलाव
नए अप्रेंटिस के नियमों से खुलेंगे नए रोजगार के अवसर
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने अप्रेंटिस से जुड़े नियमों में कुछ नए बदलाव कर दिए हैं इससे अप्रेंटिस करने वाले छात्रों को बहुत बड़ी संख्या में रोजगार देखने को मिलेंगे साथ ही साथ अप्रेंटिस करने वाले छात्रों को Stipend के तौर पर जो धनराशि मिलती थी उस धनराशि में भी वृद्धि कर दिया गया है।
अप्रेंटिस के दौरान मिलने वाले धनराशि में सरकार ने वृद्धि की
अप्रेंटिस के दौरान मिलने वाली धनराशि जिसको की आमतौर पर Stipend कहते हैं, इसमें वृद्धि कर दी गई है कौशल विकास और में उद्यमिता मंत्रालय ने अब इस धनराज को बढ़ाकर के लगभग 12,300 रुपए प्रति महीना कर दिया है। पहले यह धनराशि आईटीआई पास छात्रों के लिए लगभग 1 वर्ष के छात्रों के लिए Rs. 7700 /महीना जबकि 2 साल वाले छात्रों के लिए Rs. 8800/महीना था।
सरकार का मानना है कि इस धनु राशि में वृद्धि से अप्रेंटिस करने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि होगी और उनका आर्थिक सहायता भी ज्यादा मिलेगा इसी कारण से अप्रेंटिस के दौरान मिलने वाली धनराशि में वृद्धि हुई है।
E-Training के माध्यम से अब छात्र ऑनलाइन अप्रेंटिस कर सकते हैं
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने अप्रेंटिस से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किया है इसी में एक बदलाव है E-Training, यह वर्चुअल व फ्लेक्सी अप्रेंटिस को बढ़ावा देने का एक नया तरीका है। यानी अब छात्र व छात्राएं कुछ हिस्से की ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकेंगे इससे उन छात्रों को भी लाभ होगा जो किसी कारण नियमित रूप से प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो पाते थे।
आईटीआई छात्रों के लिए सुनहरा मौका
ऐसे सभी छात्र जो आईटीआई कर रहे हैं उनके लिए इस बदलाव से लाखों युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही साथ जो छात्र आईटीआई और तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन युवाओं के लिए भी बड़ी राहत है। क्योंकि प्रशिक्षित और कुशल कार्यबल मिलने से लोग जल्दी प्रशिक्षित हो जाएंगे। जिससे वह किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरियों को करने के लिए अनुभव मिल जाएगा। साथ ही साथ अप्रेंटिस करने वाले छात्रों को नौकरियों में भी छूट दी जाएगी।
