
Delhi Bomb Blast in Hindi : दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुआ बम ब्लास्ट
Delhi Bomb Blast Live Update
Delhi Bomb Blast News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर 2025 को शाम में एक कार में बम ब्लास्ट हुआ, धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, अभी तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 35 से ज्यादा घायल हो चुके हैं घायल लोगों को LLJPअस्पताल पहुंचा दिया गया है, यह हादसा बेहद ही खतरनाक और चिंताजनक है, इसके चपेट में बहुत सारी गाड़ियां भी आ चुकी हैं
विस्फोट किस कार में हुआ ?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने कहा है कि i-20 कार में यह बम धमाका हुआ है जबकि वहां पर उपस्थित एक चश्मदीद ने बताया कि जिस गाड़ी में या धमाका हुआ है उस पर HR26 नंबर लिखा हुआ था, चश्मदीद ने गाड़ी के लास्ट डिजिट भी बताएं हैं, उसी के आधार पर इस गाड़ी का डिटेल भी निकल गया और पता चला कि यह गाड़ी नदीम खान के नाम से रजिस्टर्ड है
दिल्ली का चांदनी चौक बाजार कल बंद रहेगा
विस्फोट की इस भयावह स्थिति के कारण चांदनी चौक बाजार कल अर्थात 11 नवंबर 2025 को बंद रहेगा, दिल्ली में पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है जैसे कि यहां पर नाकाबंदी, वाहन जांच, पुलिस की मौजूदगी पुलिस गस्त आदि हो रहे हैं,
Delhi Bomb Blast Video घटना का लाइव वीडियो नीचे देखें
लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास कर में हुए बम ब्लास्ट का सोशल मीडिया पर हर जगह जिक्र हो रहा है, X पर Share की गई कुछ वीडियो नीचे दी गई है जिस पर क्लिक करके इस घटना का लाइव वीडियो देख सकते हैं
| Video 1 | Watch |
| Video 2 | Watch |
| Video 3 | Watch |
