Navy Andaman Nicobar Admit Card 2025 के साथ परीक्षा में और क्या-क्या लेकर जाना है

Admit Card: Published

Navy Andaman Nicobar Admit Card 2025

Navy Andaman Nicobar Admit Card 2025

Indian Navy HQAN 2023

Navy Andaman Nicobar Admit Card 2025: Indian Navy Head Quarter Andaman Nicobar Command Tradesman Mate (ट्रेड्समैन मेट) का 362 पदों पर जो 2023 में भर्ती निकली गई थी। उसका परीक्षा तिथि और हाल टिकट जारी हो चुका है। जो भी छात्र इस परीक्षा को देने जा रहे हैं। उन्हें अपने प्रवेश पत्र के साथ और भी दस्तावेज लेकर जाना है। इन्ही दस्तावेजों का जिक्र यहाँ पर किया जा रहा है। जिससे आप अपने परीक्षा को सुचारू रूप से भली भाँति बिना किसी परेशानी के दे सकें।

Navy Tradesman Recruitment 2025 Overview

Recruitment Authority Indian Navy Head Quarter Andaman Nicobar
Post Name Navy Tradesman Mate
Total Vacancy 362 Seats
Eligibility 10th Plus ITI
DV Date 07 March 2025
Exam Date 08 & 09 March 2025
Exam Mode Offline OMR Based
Admit Card Status Published

Indian Navy Tradesman Andaman Nicobar Exam Date 2025

Indian Navy Tradesman Mate Andaman Nicobar का दस्तावेज सत्यापन 07 मार्च 2025 को तथा परीक्षा 08 और 09 मार्च 2025 को सम्पन्न होना सुनिश्चित किया गया है।

दस्तावेज सत्यापन 07 मार्च 2025
परीक्षा तिथि 08 और 09 मार्च 2025

Navy Andaman Nicobar Exam City Address 2025

उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए 07 मार्च 25 को सुबह 06:00 बजे से दोपहर 13:00 तक आइलैंड टूरिज्म फेस्टिवल ग्राउंड (आइ टी एफ ग्राउंड), वी आइ पी रोड, श्री विजय पुरम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, 744101 पर रिपोर्ट करना आवश्यक हैं।

Candidates are required to report from 06:00 Hrs to 13:00 Hrs on 07 March 25 at Island Tourism Festival Ground (ITF Ground), VIP Road, Sri Vijaya Puram, Andaman & Nicobar Islands, 744101 for document verification.

Instruction for Navy Andaman Nicobar Admit Card 2025

  1. अभ्यर्थियो को प्रवेश पत्र फॉर्म की दो प्रतियाँ डाउनलोड करनी होगी, जो अनुलग्नक-। मे संग्लग्न है।
  2. विधिवत भरे हुये प्रवेश पत्र पर हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाकर राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित किया जाना है।
  3. प्रवेश पत्र दस्तावेज़ सत्यापन के दिन प्रस्तुत किया जाना है।

Instruction for Document Verification of Indian Navy Tradesman Andaman Nicobar Command Exam 2025

अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय निम्नलिखित दस्तावेज़ अवश्य प्रस्तुत करना है :-

  • (क) पारा १ के अनुसार प्रवेश पत्र की दो प्रतियां
  • (ख) कम से कम एक प्रमाण पत्र जिसपे चित्र अंकित हो जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा सरकारी विभाग द्वारा जारी किया हुआ फोटो पहचान पत्र
  • (ग) पीडबल्यूबीडी श्रेणी के तहत आयु में छूट का दावा करने पर, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र पर विचार किया जाएगा। केंद्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य फोटो पहचान प्रमाण पत्र/ कार्ड जैसे राशन कार्ड और लर्नर ड्राईविंग लाइसेंस को वैध पहचान प्रमाण के रूप मे नहीं माना जाएगा।

Note: परीक्षा का स्थान और समय अभ्यर्थियों को 07 मार्च 2025 को उपस्थित लोगों के अनुसार आवंटित किया जाएगा।

Navy Andaman Nicobar Admit Card 2025 के साथ परीक्षा में और क्या-क्या लेकर जाना है ?

अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है की वो प्रवेश पत्र मे दर्शाए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। (दस्तावेज़ सत्यापन पूरा होने के बाद रिपोर्टिंग समय की जानकारी दी जाएगी) परीक्षार्थी, बिना भूले, निम्नलिखित दस्तावेज़ अपने साथ जरूर लाए-

  1. (क) प्रवेश पत्र
  2. (ख) कम से कम एक प्रमाण जिसपे फोटो अंकित हो जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा सरकारी विभाग द्वारा जारी किया हुआ फोटो पहचान पत्र।
  3. (ग) पीडबल्यूबीडी श्रेणी के तहत आयु में छूट का दावा करने पर, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र पर विचार किया जाएगा। केंद्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य फोटो पहचान प्रमाण पत्र/ कार्ड जैसे राशन कार्ड और लर्नर ड्राईविंग लाइसेंस को वैध पहचान प्रमाण के रूप मे नहीं माना जाएगा।
  4. (घ) काला रंग की लिखने वाली कलम, पैन्सिल, रबर, पैन्सिल छीलने वाला और लेखनपट्टा

Note: अभ्यार्थियों को अपने निजी समान एवं विद्युतीय उपकरण परीक्षा स्थल पर लाने की अनुमति नही है। उपकरण जैसे मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूएटूथ डिवाइस, हैडफोन, बटनहोल जासूसी कैमरा और कैल्कुलेटर का परीक्षा स्थल पर प्रवेश वर्जित है। अगर किसी परीक्षार्थी के पास ऐसी वस्तुए पाई गई तो उसका परिसर से निलंबन तो होगा ही साथ मे उसपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा भविष्य में नौसेना में भर्ती होने हेतु सारी परिक्षाओ से वंचित कर दिया जाएगा।

How to Download Navy Andaman Nicobar Admit Card 2025

जो भी छात्र अभी तक अपना Admit Card या Hall Ticket नही निकालें हैं वह सभी छात्र नीचे दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।

Admit Card Link Click Here
Navy Channel Join Now
DV Date 07 March 2025
Exam Date 08 & 09 March 2025
Admit Card Notice Click Here
Navy Tradesman Group Join Now
Get More Information Click Here