RRB ALP Application Status 2025 Check Here

Status Published: 05/12/2025

RRB ALP Application Status 2025

RRB ALP Application Status 2025

CEN No. 01/2025

RRB ALP Application Status 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म 12 अप्रैल 2025 को भरना शुरू हुआ था। उसका एप्लीकेशन स्टेटस जारी हो चुका है। रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 4 दिसंबर 2025 को इसके बारे में आधिकारिक सूचना जारी किया गया है।

इस सूचना में यह बताया गया है कि असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भरे गए फार्म का एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक 5 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

RRB ALP Exam 2025 Details

12 अप्रैल 2025 को असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर रेलवे की तरफ से जो भर्ती निकाली गई थी उसके संबंध में संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है-

Recruitment Organisation Railway Recruitment Board
Post Name Assistant Loco Pilot (ALP)
Total Post 9970 Seats
Advt. No. CEN. 01/2025
Qualification ITI, Diploma & Degree
Age Limit 18 to 30 Years
Subject/ Topic Application Status
Application Status Released 05/12/2025

RRB ALP Application Status Released Date

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 12 अप्रैल 2025 को जारी CEN No. 01/2025 (ALP) के ज़रिए, असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्ट के लिए एप्लीकेशन मंगाए गए थे। एप्लीकेशन की स्क्रूटनी पूरी हो गई है और कैंडिडेट 05 दिसंबर 2025 से www.rrbapply.gov.in पर अपने यूज़र क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं।

Application Status में क्या-क्या देख सकते हैं ?

RRB ALP Application Status 2025 चेक करने के दौरान उम्मीदवार निम्नलिखित तीन चीजों को देख सकता है-

  1. प्रोविजनली एक्सेप्टेड (Provisionally Accepted)
  2. कंडीशनली एक्सेप्टेड विद कंडीशन्स (Conditionally Accepted with Conditions)
  3. रिजेक्टेड (रिजेक्शन के कारणों के साथ) Rejected (Along with reasons for rejection)

रेलवे भर्ती बोर्ड SMS/ E-mail के जरिए भी सूचना देगा

RRB ALP Application Status 2025 आवेदन की स्थिति के संबंध में प्रस्तुत आवेदन में उल्लिखित उम्मीदवार के पंजीकृत (Registered) मोबाइल नंबर और E-mail ID पर SMS और E-mail भेजा जाएगा।

उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं, ऑनलाइन एप्लीकेशन चेक करने के लिए नीचे प्रक्रिया बताया गया है।

RRB ALP Exam 2025 कब होगा?

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से परीक्षा तिथि को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया गया है, लेकिन एप्लीकेशन स्टेटस जारी होने से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह भर्ती प्रक्रिया अपने चरम सीमा पर है, और इसका परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा।

RRB ALP Application Status 2025 Check Link

ऐसे उम्मीदवार जो रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर फॉर्म अप्लाई किए हैं वह सरकारी छात्र अपने फार्म का एप्लीकेशन स्टेटस नीचे दिए गए लिंक से 5 दिसंबर 2025 से चेक कर सकते हैं-

Application Status Released 05 Dec 2025
Status कैसे देखें ? Click Here
Railway Group Join Now
Notification Click Here
RRB ALP 2025-26 Book (New Edition) Download
Application Status Link Click Here